मणिपुर में सेना के जवानों पर हमला, 3 शहीद

मणिपुर में सेना के जवानों पर हमले (Attack on Soldiers in Manipur) में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 6 घायल हो गए जिन्हें इंफाल पश्चिम जिले के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना कल रात मणिपुर की राजधानी इंफाल के पास चंदेल जिले के पहाड़ी इलाके में हुई। उग्रवादियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला किया। सूत्रों के अनसार मणिपुर के स्थानीय उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के इस हमले में शामिल होने के संकेत मिले हैं (Involvment of Peoples Libration Army)। भारत-म्यांमार सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है तथा उग्रवादियों की तलाश में जांच अभियान चलाया जा रहा है।