राजस्थान में पुलिस टीम पर हमला

देश में जहाँ कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ लडाई में लोग पूरी मुस्तैदी से अपने काम में लगे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनके काम में रुकावट डाल रहे हैं, उन हमले कर रहे हैं। अब इसी तरह राजस्थान में काम पर लगी एक पुलिस टीम पर हमला (Attack on police team) किया गया है। यह टीम टोंक (Tonk) में कोरोना प्रभावित अल्पसंख्यक इलाकों में गश्त करने गई थी, जहाँ लोगों ने उन पर लाठी, डंडे, तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं, जिन्हें टोंक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी देश में कई जगह पुलिस और स्वास्थय कर्मियों पर ऐसे हमले हुए हैं।