मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Muradabad of U.P.) में एक मेडिकल टीम पर लोगों के हमला (Attack on Medical Team) करने की खबर आई है। दरअसल, कल मुरादाबाद स्थित नवाबपुरा मोहल्ले के हाजी नेब के मस्जिद इलाके में रहने वाले सरताज की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। इसके बाद एक मेडिकल टीम मृतक के परिजनों और उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन (Qurantine of People) करने के लिए वहाँ पहुंची थी। वहाँ मौजूद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी घायल हो गए। उग्र भीड ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद मौके पर बडी संख्या में पुलिस पहुँच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी। अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में घायल डॉ. एस.सी. अग्रवाल (Dr. S.C. Aggarwal) ने बताया कि मृतक के परिजन क्वारनटीन के लिए सहमत हो गए थे और गाड़ी में बैठ भी गए थे। तभी लोगों की भीड़ आई और अचानक हम पर जानलेवा हमला कर दिया।