बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सक्रिय हो गई हैं। इस बार उन्होंने फिल्म निर्माता करण जौहर पर वार किया है (Attack on Karan Johar)। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री करण जौहर या उनके पापा ने नहीं बनाई। यह इडंस्ट्री देश के उन दर्शकों ने बनाई है, जिन्होंने फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदी है। कंगना रनौत ने इस बारे में एक ट्वीट किया है, “इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जौहर / उसके पापा ने नहीं बनाई, बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है, उस फ़ौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया, उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है, उस नागरिक ने जिसने टिकट ख़रीदा और दर्शक का किरदार निभाया, इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है।”