सुशांत मामले से जुड़े बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सेवानिवृत्त

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच से जुड़े (Sushant Singh Murder case) बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (DGP of Bihar Gupteshwar Pandey) ने स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) ले ली है। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैंने स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली है, ये मेरा अधिकार है। इस मामले की जांच में दो महीने से मेरा जीना मुश्किल हो गया था और हर रोज़ मेरे इस्तीफे को लेकर फ़ोन आ रहे थे। लोग मेरे बारे में खबरें चला रहे थे, लेकिन मैंने इस पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने आगे कहा कि मैंने 34 साल की अपनी नौकरी पूरी कर ली है और इस दौरान किसी ने भी मुझ पर पूर्वाग्रह का आरोप नहीं लगाया। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि कई लोग सुशांत मामले को लेकर मुझे ट्रोल कर रहे हैं। मेरे वीआरएस से सुशांत मामले का कोई लेना देना नहीं है। मैंने तो बस सुशांत के पिता की मदद करनी चाही थी। इसके लिए मैनें सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी सही माना। मैंने तो सिर्फ सुशांत को न्याय दिलाने के लिये यह लड़ाई लड़ी।