केरल ट्रेन अग्निकांड में एटीएस ने संदिग्ध को बुलंदशहर से हिरासत में लिया

केरल (Kerala) में कन्नूर (Kannur) जाने वाली चलती ट्रेन में आग लगाने के मामले में यूपी पुलिस की एटीएस टीम (ATS team) ने बुंदलशहर से हिरासत में लिया है। यूपी एटीएस ने इस मामले के एक संदिग्ध शाहरुक सैफी को बुलंदशहर से हिरासत में लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। केरल के कोझिकोड में यह ट्रेन अग्निकांड हुआ था। आरोप में नोएडा एटीएस ने शाहरुख को बुलंदशहर के स्याना से पकड़ा है। शाहरुख सैफी की ट्रेन अग्निकांड में भूमिका है या नहीं, इसकी पड़ताल एटीएस कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शाहरुख के चार भाई हैं। दो भाई ग़ाज़ियाबाद और दो भाई बुलंदशहर में रहते हैं। शाहरुख 12वीं पास बताया जा रहा है और पेशे से कारपेंटर है। स्कैच के जरिये यूपी एटीएस शाहरुख तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी द्वारा केमिकल से भरी बोतल फैंके जाने के बाद ट्रेन में आग लग गई और हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस आरोप में शाहरुख को बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अकबराबाद से हिरासत में लिया गया है।