उत्तर-प्रदेश में बीते 1 दिन में एटीएस ने पीएफआई के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते एक दिन में एटीएस (ATS) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में गिरफ्तार पीएफआई के सदस्य मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली और वाराणसी (Meerut, Ghaziabad, Muzaffarnagar, Shamli and Varanasi) के रहने वाले बताए जाते हैं। एटीएस की इस कार्रवाई के बाद पीएफआई कार्यालयों में हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि मुजफ्फरनगर से यूपी एटीएस की मेरठ यूनिट ने चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से रसूलपुर थाना के सोंटा गांव का रहने वाला मोहम्मद शादाब अजीज कासमी पुत्र हाफिज उमेद अली बताया जाता है।

वहीं, मामोर गांव के मौलाना साजिद पुत्र सज्जाद और मुरादनगर के मुफ्ती शहजाद पुत्र मो उमर को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक व्यक्ति मुजफ्फरनगर से भी गिरफ्तार हुआ है। इसका नाम मोहम्मद इस्लाम कासमी पुत्र मोहम्मद अख्तर बताया जाता है। पुलिस ने इन सभी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

आज का सवाल:

क्या एटीएस को गिरफ्तार किए गए 6 पीएफआई सदस्यों से मिलेगा कोई सुराग?

इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा। अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
9811378993.