भोपाल से एटीएस ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (capital Bhopal) से एटीएस (ATS) ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आंतकी प्रतिबंधित संगठन जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लोदश (JMB) आतंकी संगठन के है। देश विरोधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए रिमोट बेस/स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल के ऐशबाग थाने से 200 मीटर की दूरी पर आतंकी किराए का घर लेकर रह रहे थे। एटीएस की तरफ से जारी बयान में बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों के इलाके में रह कर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एटीएस ने संदिग्ध ठिकानों पर शनिवार देर रात दबिश देकर चारों को पकड़ा है। प्रारंभिक पूछताछ में चारों के बाग्लादेशी होने की जानकारी मिली है। पुलिस की पूछताछ जारी है।