
दिल्ली में हुए दंगों (Delhi Riots) के बाद हालात सामान्य हो ही रहे थे कि कल फिर से कुछ इलाकों में दंगों की अफवाह (Rumor of Riots) से अफरा-तफरी मच गई। पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) और दक्षिण-उत्तरी दिल्ली (South-Eastern Delhi) में अफवाहों का जोर रहा। खबरों के अनुसार, कल पश्चिमी दिल्ली के ख्याला (Khyala) इलाके में पुलिस सट्टेबाजों के ठिकानों पर छापामारी करने पहुंची। पुलिस को देखते ही वे लोग वहाँ से भागने लगे। उनको भागते देख दूसरे लोगों को लगा कि हिंसा हो गई है। इसके बाद आस-पास के इलाकों में भी यह खबर फैल गई। दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने भी सुरक्षा के मद्देनज़र 7 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया। इससे आस-पास के बाजार भी बंद हो गए। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण-उत्तरी दिल्ली में भी ऐसी अफवाहें उड़ती रहीं। इसकी वजह से ओखला के बटला हाउस (Batla House) इलाके में भगदड़ से एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर आई है। मृतक का नाम हबीबुल्लाह (Habibullah) है। उसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है, जो बिहार के भागलपुर का रहने वाला है और यहाँ पर सिलाई का काम करते था। खबरों के मुताबिक, भगदड़ के बाद हबीबुल्लाह बटला हाउस की एक मस्जिद के पास बेहोश पाया गया, जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।