आतिशी को मिला मनीष सिसोदिया का सरकारी बंगला

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले (Delhi Excise Policy scam case) में आरोपी और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का बंगला नंबर एबी-17 (AB-17) मथुरा रोड नई शिक्षा मंत्री आतिशी (Education Minister Atishi) को आवंटिक किया गया है। मनीष सिसोदिया को 21 मार्च तक इस सरकार बंगला को खाली करना होगा। बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिलहाल आबकारी मामले में ईडी (ED) की हिरासत में हैं। आबकारी नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।