![11](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/09/11-6-696x497.jpg)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में दानिश अजीम (Danish Azim) उर्फ अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। सद्दाम के दुबई भागने की चर्चा थी। उस पर अशरफ को बरेली जेल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आरोप है। इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड की योजना में भी उसके शामिल होने की बात सामने आई है। सद्दाम अपनी बहन जैनब फातिमा के बेहद करीब था। उसके जारिए वह अतीक गैंग में अपनी अलग जगह बना रहा था।
अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद सद्दाम की तलाश लगातार चल रही थी। यूपी एसटीएफ की ओर से 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि यूपी एसटीएफ ने दिल्ली के मालवीय नगर में ऑपरेशन चलाकर सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम की गिरफ्तारी से 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की जानकारी मिलने की संभावना है।