![3](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/03/3-10-696x497.jpg)
माफिया डॉन अतीक अहमद (Mafia Don Atiq Ahmed) को गुजरात (Gujarat) की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) से प्रयागराज (Prayagraj) ले जा रहा पुलिस का काफिला आज सुबह (27 मार्च 2023) झांसी पहुंचा और फिर यहाँ पुलिस लाइन में रका। अब उसे साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को मंगलवार को कोर्ट में पेश होना है।
अदालत इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। बता दें कि पहले अतीक के काफिले के झांसी में रुकने की जानकारी नहीं थी, लेकिन रक्सा टोल प्लाजा से सुबह जैसे ही झांसी जिले में प्रवेश किया, स्थानीय पुलिस की गाडियाँ भी उनके साथ हो गईं। काफिला पूरी मुस्तैदी से रक्सा टोल प्लाजा पर पहुंचने से पहले ही यहाँ से गुजरने वाले दूसरे यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया था, ताकि यह काफिला बिना किसी बाधा के प्लाजा से गुजर सके।