
प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास अतीक अहमद और अशरफ़ को मेडिकल के लिए ले जाते हुए हमला हुआ है. पुलिस की मौजूदगी में अतीक और अशरफ़ पर फायरिंग की गई है. ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अशरफ़ को लेकर जा रही थी. घटना के वक्त अतीक और अशरफ़ मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. अशरफ़ ने एक सवाल के जवाब में गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया और जैसे ही अशरफ़ ने बोला, ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम..’ तभी उसके साथ खड़े अतीक अहमद को हमलावरों ने सिर पर गोली मार दी. जब तक किसी को कुछ समझ आता, तब तक हमलावरों ने अशरफ़ पर भी फॉयरिंग शुरू कर दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर तीन बताए जा रहे हैं. पुलिस ने हमलावरों को मौके पर ही दबोच लिया. इस पूरे हमले को पुलिस और मीडिया के सामने अंजाम दिया गया है. जिस समय दोनों पर फायरिंग हुई, मीडिया भी वहां मौजूद थी. पूरी घटना मीडिया के कैमरों में कैद हुई है. इस हमले में अतीक और अशरफ़ की मौत हो गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. हमलावर जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. आपको बता दें कि जिन तीन लोगों ने अतीक और अशरफ़ की हत्या की है वो वहां मीडिया कर्मी बनकर आए थे और जब मीडिया वाले अतीक और अशरफ़ से सवाल कर रहे थे उस दौरान उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.