![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/08/1-6-696x497.jpg)
देश के पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (President Draupadi Murmu, Vice President Jagdeep Dhankhar and Prime Minister Narendra Modi) ने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं प्रार्थना सभा में भाग लेकर अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी समेत केंद्र सरकार के कई अन्य मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।