
कोरोना पर विजय पाने वाले स्वयंसेवकों और आम लोगों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। प्लाज्मा दान करने के लिए संघ के अनुषांगिक संगठन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जिन लोगों ने कोरोना से विजय पा ली है उनकी सूची बनाई जा रही है और जो लोग अपनी इच्छा से प्लाज्मा में दान करना चाहते हैं उनकी भी सूची बनाई जा रही है। अगर किसी को हिचक है तो उन्हें संक्रमितों की मदद के लिए तैयार किया जा रहा है। कोरोना विजेताओ से संपर्क साधने के साथ उनका डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है। दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद ने 400 कोरोना विजेताओं को सूची में जोड़ा है। इनमें से 20 से अधिक लोग प्लाज्मा दान (Plasma Donation) कर दूसरे कोरोना विजेताओं की जान बचा चुके हैं। इसी तरह का अभियान मुंबई में भी चल रहा है। वहां धारावी में कोरोना वायरस (Corona Virus) को काबू करने में स्वयंसेवकों की भी प्रभावी भूमिका रही है।