![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/11/7-696x497.jpg)
गुजरात में विधानसभा चुनाव (assembly elections) का ढोल बज चुका है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने गुरुवार दोपहर (3 नवंबर 2022) को तारीखों की घोषणा की है। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी होती हैं। राज्य में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार 3,24,422 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। राज्य में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 51,782 है। राज्य में बनाए गए कम से कम 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी।”
आपको बता दें कि पिछली बार भी गुजरात में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है। गुजरात में 2017 चुनाव में बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। वहीं कांग्रेस के खाते में 77 सीटें गई थीं। अन्य पार्टियों और निर्दलियों ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी। गुजरात सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है।