आज त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

चुनाव आयोग (Election commission) आज दोपहर ढाई बजे नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा (Nagaland, Meghalaya and Tripura) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान करेगा। इससे पहले चुनाव आयोग तीनों राज्यों में चुनाव की तैयारियों को देख चुका है। चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए आयोग की टीम ने चार दिनों का नॉर्थ ईस्ट के इन राज्यों का दौरा किया था। दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अलावा आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी उनके साथ थे।

इन तीन राज्यों के बाद मई में कर्नाटक, नवंबर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम के बाद दिसंबर में तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव होना संभावित हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव काफी  अहम हैं। ये चुनाव साबित करेंगे कि लोकसभा चुनाव में मोदी का जादू चलेगा या विपक्ष मजबूती से उभरकर सामने आएगा। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में धमाकेदार वापसी की है, लेकिन हिमाचल में सत्ता गंवानी पड़ी है।