असम पुलिस ने जब्त की 35 करोड़ रुपये की नशीली दवाएँ

असम पुलिस (Assam Police) ने नशीले पदार्थों (drugs) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कछार जिले में 35 करोड़ रुपये की दवाएं जब्त कीं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने सिलचर शहर से लगभग 13 किमी दूर बांसकांडी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 (National Highway 37) पर एक अभियान चलाया।

पुलिस ने एक वाहन को रोका और उसमें गुप्त कमरों में छिपाकर रखी गई 1,70,000 याबा की गोलियां थीं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान किपजेन और लालडोम्सा हमार के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार, राजमार्ग असम को मणिपुर से जोड़ता है और प्रतिबंधित पदार्थ मणिपुर राज्य से आ रहे थे।