एशिया कप 2023 (asia cup 2023) को लेकर लंबे समय से चली आ रही आशंकाएँ अब दूर हो गई हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल (cricket council) ने अब हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) द्वारा सुझाए गए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी मिल गई है। यह टूर्नमेंट 31 अगस्त ते 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
जय शाह (Jai Shah) की अध्यक्षता वाली एसीसी की बैठक में इसकी पुष्टि की गई है। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर में पहुँचेगी। यहां से शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में होंगी। ऐसे में उनके मुकाबले तीन बार हो सकते हैं। इस टूर्नमेंट में कुल 13 मैच होंगे। लाहौर में पाकिस्तान के मैच खेले जाएंगे। बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। भारत के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो भी श्रीलंका में खेलेगा।