
बिहार के अररिया (Araria) में, कुछ समय पहले, एक होमगार्ड (Home Guard) जवान से सड़क पर उठक-बैठक कराने का मामला सामने आया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषी एएसआई गोविंद सिंह (ASI Govind Singh) को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, अररिया से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें होमगार्ड गणेश ततमा (Home Guard Ganesh Tatma) को अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार (Manoj Kumar) उठक-बैठक कराते हुए दिखाई दिए थे। बाद में उसे कान पकड़कर कृषि पदाधिकारी के सामने घुटनों पर बैठकर माफी मांगते भी दिखाया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और तुरंत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।