ज्ञानवापी में जारी राहेगा एएसआई सर्वे

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ज्ञानवापी सर्वे को हरी झंडी दे दी है। हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अंजुमन इस्लामिया मस्जिद कमेटी (Anjuman Islamia Masjid Committee) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को एएसआई (ASI) को ज्ञानवापी में सर्वे की करने की इजाजत दी थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से पूछा कि हम हाई कोर्ट के आदेश में दखल क्यों दें? एएसआई ने अयोध्या मामले में भी सर्वे किया था। एएसआई के सर्वे से दिक्कत क्या है? सर्वे में ज्ञानवापी परिसर को ऐसा क्या नुकसान होगा, जो ठीक नहीं हो सके? बहस के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बयान का भी हवाला दिया। उन्होंने कोर्ट से कहा कि इस मामले में सीएम का बयान सही नहीं है। इसमें राज्य ठीक नहीं है।