एएसआई हरजीत सिंह को मिला प्रमोशन

पँजाब के पटियाला (Patiala) जिले की सब्जी मंडी हमले में घायल हुए एएसआई हरजीत सिंह (ASI Harjeet Singh) को उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया गया है और उनको सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) बना दिया गया है। उनके साथ घायल हुए तीन अन्य पुलिसकर्मियों को भी डीजीपी मेडल (DGP medal) से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि सब्जी मंडी में कर्फ्यू का उल्लंघन करने के दौरान निहंगों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया था, जिसमें उन्होंने हरजीत सिंह का हाथ तलवार से काट दिया था। बाद में डॉक्टरों ने साढ़े सात घंटों के एक जटिल ऑपरेशन के जरिए उनके कटे हाथ को दोबारा जोड़ देिया था।