
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने विकेट लेने के मामले में कल हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद अश्विन भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने कल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाजी से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 28.76 की औसत से 265 विकेट लिए हैं। वहीं अश्विन का औसत 22.67 है। पहले नंबर पर भारतीय टीम के महान स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 24.88 की औसत से 350 विकेट लिए हैं। वह भारत के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं जिनके नाम 619 विकेट हैं। कपिल देव इस सूची में 434 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद हरभजन सिंह आते हैं जो इस सूची में 417 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं 400 विकेटों के करीब बढ़ रहे अश्विन चौथे स्थान पर हैं।