भारतपे से अशनीर ग्रोवर ने दिया इस्तीफा

भारतपे (BharatPe) के सह-संस्थापक (co-founder) और प्रबंध निदेशक (Managing Director) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कंपनी के बोर्ड में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी एक खबर के अनुसार, एक पत्र में इस बात का जिक्र किया है। बता दें कि अशनीर ग्रोवर को बड़ा झटका देते हुए सिंगापुर (Singapore) में उनके खिलाफ जांच शुरू करने के लिए फिनटेक प्लेटफॉर्म के खिलाफ दायर की गई मध्यस्थता में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने एक पत्र लिखा। उन्होंने यह लिखा इस बात से बेहद दुखी हूँ, जिस कंपनी का मैं संस्थापक हूँ आज मुझे उस कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मैं सिर ऊंचा करके कहता हूं कि आज यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कंपनी में से एक है। 2022 की शुरुआत से ही कुछ लोगों द्वारा मुझे और मेरे परिवार पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। जो न केवल मुझे और मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार हैं, बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाते हैं।