28 दिन बाद जेल से रिहा हुआ आर्यन खान

क्रूज ड्रग्स मामले (cruise drugs case) में फंसे बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार शाहरुख खान (superstar shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान आज रिहा हो गए हैं। उन्हें लेने के लिए खुद शाहरुख आर्थर रोड (Arthur Road) जेल पहुंचे। आर्यन की 28 दिन बाद घर वापसी हो रही है। उनकी रिहाई को लेकर जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ फैंस भी बेहद खुश हैं। उधर मन्नत के बाहर आर्यन का इस्तकबाल करने को फैंस की भीड़ जुटी हुई है।

शाहरुख खान अपने बेटे को लेने के लिए सुबह ही मन्नत से निकल गए थे। वो जेल से कुछ दूरी पर अपनी कार में बैठकर बेटे की रिहाई का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही आर्यन की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई, शाहरुख तुरंत जेल के बाहर पहुँच गए थे। वहीं, आर्यन के स्वागत में मन्नत को दिवाली से पहले ही रोशनी से जगमगा दिया गया है। दूसरी तरफ आर्यन खान के साथ आज अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी जेल से रिहा हो गए हैं। अरबाज के पिता भी अपने बेटे को लेने जेल पहुंचे।