नहीं रहे ‘रामायण’ के आर्य सुमंत

रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) में सुमंत (Sumant) का मशहूर किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता चंद्रशेखर वैद्य (Chandrashekhar Vaidya) का निधन हो गया है। वह 97 साल के थे और उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर आज सुबह आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर वैद्य (Chandrashekhar Vaidya death) को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी और बीते सप्ताह सिर्फ एक दिन के लिए ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

चंद्रशेखर वैद्य के बेटे अशोक ने बताया कि उनके पापा का निधन नींद में ही हो गया। वह बस बीते सप्ताह गुरुवार को बस एक दिन के लिए ही अस्पताल में रहे थे। उसके बाद पूरा परिवार चंद्रशेखर को घर ले आया। चंद्रशेखर के बेटे के मुताबिक, बीती रात भी उनके पापा एकदम ठीक थे, लेकिन आज सुबह 7 बजे उनका निधन हो गया। चंद्रशेखर वैद्य का आज शाम 4 बजे विले पार्ले के पवन हंस में अंतिम संस्कार किया जाएगा।