अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variants) की तेज रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट (Tweet) करके दी। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्के लक्षण है। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएँ।’

आपको बता दें, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना 4,099 नए मामले सामने आए थे, जोकि रविवार के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई।