
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Delhi) पद की शपथ ली। रामलीला मैदान (Ramleela Ground) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking Ceremony) में दिल्ली के उप-राज्यपाल (Lt. Governor of Delhi) अनिल बैजल (Anil Baijal) ने केजरीवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके अलावा पुराने मंत्रिमंडल (Old Cabinet) ने ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री के साथ शपथ ली। इनमें मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र गौतम शामिल हैं। वहीं, इस समारोह में भाजपा की तरफ से एकमात्र नेता विजेंद्र गुप्ता ही सम्मिलित हुए।