अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायक फ़ोसुम खिमहून का आज यानि शनिवार (09 मार्च) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बीजेपी विधायक के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। विधायक खिमहून 63 साल के थे।
फ़ोसुम खिम्हुन अरुणाचल प्रदेश राज्य के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। खिमहून 2014 के अरुणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव (Arunachal Pradesh Assembly Elections) में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के उम्मीदवार के रूप में 52-चांगलांग दक्षिण सीट से चुने गए थे। उन्होंने 2019 में बीजेपी के टिकट पर फिर से सीट जीती। उन्होंने डॉ. एम. खिमहुन से शादी की है और उनके 2 बच्चे हैं।