कोरोना से लड़ेगी ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’

चीन (China) में खतरनाक कोरोना संक्रमण ‘कोविद -19’ (Covid-19) का प्रकोप थम ही नहीं रहा। यह इतनी तेजी से फैला कि दुनिया के वैज्ञानिकों को इसका इलाज खोजने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। लेकिन अब भविष्य में ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ (Artificial Intelligence) शोधकर्ताओं को बेहतर काम करने में मदद कर सकती है। फिलहाल वर्तमान में इससे कोरोना का इलाज ढूंढने में बहुत देर हो चुकी है। इसके लिए बडे़-बड़े आँकड़े चाहिए होते हैं, जो इस समय उपलब्ध नहीं हैं। ‘कोविद -19’ जैसी नई उभरती बीमारी चीन में पिछले साल के अंत में पहली बार सामने आई थी और लगभग दो महीने में यह 75 हजार से अधिक लोगों को बीमार कर चुकी है। ऑक्सफोर्ड (Oxford) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ‘एंड्रयू हॉपकिंस’ (Andrew Hopkins) की इंग्लैंड स्थित ‘स्टार्टअप एक्ससेंटेनिया लिमिटेड’ दवा की खोज के लिए कृत्रिम बुद्धि को प्रशिक्षित करने में मदद करती है।