जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुंछ-जम्मू हाइवे पर सेना के एक वाहन में आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आने से ट्रक सवार चार जवान शहीद हो गए हैं। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सेना के अधिकारियों और अन्य जवानों ने आग से झुलसे हुए जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि अभी सेना का आधिकारिक बयान नहीं आया है। साथ ही जवानों के वाहन में आग लगने के पीछे आतंकियों की साजिश है या यह एक हादसा है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।