
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नीलगिरी जिले (Nilgiri District) के कुन्नूर (Coonoor) में आज सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defense Staff General Bipin Rawat) अपने स्टाफ और परिवार समेत 14 लोग सवार थे। उनके साथ सेना के कुछ उच्च अधिकारी भी थे। 11 शव बरामद हुए। 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है। ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का यह हेलीकॉप्टर एमआई सीरीज का था। इसमें दो इंजन होते हैं। अभी मौके पर छह एंबुलेंस मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है। इस हेलिकॉप्टर हादसे पर कल संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे।