
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में गुरुवार (4 मई 2023) को सेना का एक हेलीकाप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। किश्तवाड़ जिले (Kishtwar district) के एक गांव में अचानक हेलिकॉप्टर दुर्घटना से हड़कंप मच गया। जिसमें भारतीय सेना के तीन अधिकारियों के सवार होने की जानकारी सामने आई है। मदद के लिए सेना के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे में 1 पायलट की मौत हो गई। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त सेना का एएलएच (ALH) ध्रुव हेलीकॉप्टर है। सेना के अधिकारी ने कहा कि 1 पायलट की मौत हो गई और 2 घायल हो गए।
बचाव के लिए टीमें मौके पर रवाना कर दी गई है। पिछले दो-तीन दिनों से यहां रुक-रुककर बारिश हो रही थी। गुरुवार सुबह सेना के तीन अधिकारी हेलिकॉप्टर से जा रहे थे। इस दौरान उनका हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर चिनाब नदी में गिर गया। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि ध्रुव हेलिकॉप्टर में 12 जवान बैठ सकते हैं। ध्रुव हेलिकॉप्टर 52.1 फीट लंबा और 16.4 फीट ऊंचा होने का साथ-साथ 291 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से उड़ सकता है। इसमें 20 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुँचने की क्षमता है। यह हेलिकॉप्टर एक बार में 630 किमी तक उड़ान भर सकता है।