
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले में एक सेना (Army) ने आत्महत्या कर ली। जहाँ 29 वर्षीय मेजर ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल (service rifle) से खुद को गोली मार ली। इसकी जानकारी अधिकारियों ने कल दी है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के निवासी मेजर परविंदर सिंह (Major Parvinder Singh) शनिवार रात बनिहाल के खारी इलाके के महूबल में शिविर के अंदर अपने आवासीय क्वार्टर में थे और उसी समय उन्होंने ए के राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि अधिकारी हाल ही में कंपनी कमांडर के रूप में शिविर से जुड़े थे। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी के इस कदम उठाने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।