
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा (bandipora) से इस समय एक बड़ी खबर समाने आ रही है। यहाँ सेना का एक हेलीकाप्टर (helicopter) गुरेज घाटी (gurej ghaatee) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि गुरेज घाटी के गुजरां नाला इलाके में सेना का हेलिकॉप्टर गश्त पर था। अचानक आई खराबी के कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकाप्टर के पायलट और को-पायलट लापता बताए जा रहे है। फ़िलहाल उन्हें ढूढ़ने का कार्य जारी है। माना जा रहा है कि पायलट और को-पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।