
पिछले कुछ दिनों से भारत और चीन के रिेश्तों में तनातनी (Tension in relations of India and China) बनी हुई है। चीन लगातार सीमा पर हरकत कर रहा है। ऐसे में देश के सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे ने लेह का (Army Chief visits Leh) दौरा किया। उन्होंने लेह में स्थित 14 सैन्य दलों के मुख्यालय का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उत्तरी कमांड के मुख्य अधिकारियों के साथ चर्चा भी की। कुछ दिनों पहले दोनों देशों के बीच सैन्य अधिकारियों के स्तर पर बातचीत शुरू हुई थी। भारत और चीन के बीच सीमा पर एक बार फिर तनाव उभर गया है। इस बीच सरकारी सूत्रों ने कहा कि चीन इस क्षेत्र में भारतीय निर्माण गतिविधियों पर आपत्ति जता रहा है और हाल ही में चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा पर भी आए थे।