जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले से सेना ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर जिले (Srinagar District) से पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, एजीएच आतंकवादी संगठन के एक आतंकवादी नवाकदल के जुनैद अहमद पारे को श्रीनगर पुलिस की एक संयुक्त टीम और श्रीनगर के पालपोरा से 24 आरआर ने गिरफ्तार किया। इसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस समेत हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस मामसे की जाँच चल रही है।