एक साल बाद अरमान कोहली को मिली जमानत

ड्रग मामले (drug cases) में करीब एक साल से न्यायिक हिरासत में बंद अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) को आखिरकार बेल मिल गई है। आपको बता दें कि अरमान कोहली (Armaan Kohli) को बीते साल 28 अगस्त को 1.2 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स एंड सायकोट्रॉपिक कोर्ट (NDPS) कोर्ट ने एक्टर की जमानत याचिका कई बार खारिज की। अपनी गिरफ्तार के बाद उन्होंने कई बार जमानत के लिए याचिका लगाई थी। अब जाकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने अरमान कोहली की बेल को मंजूरी दे दी है जिसके बाद उनकी रिहाई हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, एक लाख रुपये के बॉन्ड भरने के बाद उन्हें जमानत दी जाएगी।