![11](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/09/11-696x497.jpg)
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) मे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। एक मामला दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) से सामने आया है। जहाँ स्कूल से घर जा रही 16 साल की एक छात्रा को गोली मार दी गई। इस मामले के बाद दक्षिणी जिला पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए युवकों के नाम बॉबी और पवन और अरमान अली (Armaan Ali) हैं। पुलिस ने तीनों के पास से दो तमंचे बरामद किए हैं। पहले पुलिस ने बॉबी और पवन को गिरफ्तार किया है और आज मुख्य आरोपी अरमान अली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि लड़की के शरीर में अभी भी बुलेट फंसी हुई है। हालांकि लड़की अस्पताल से अब घर लौट गई है।
पुलिस के मुताबिक, अरमान अली पीड़ित लड़की को दो साल से सोशल मीडिया के जरिए जानता था। लेकिन पिछले 5-6 महीनों से लड़की ने अरमान अली से बात करना बंद कर दिया था। जिसकी वजह से अरमान अली ने लड़की को गोली मारने की साजिश रची थी।