
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े ड्रग मामले में अब नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) एक अहम मोड़ पर है। इस मामले में अब तक कई बड़े-बड़े लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब एनसीबी ने एक और अहम शख्स को दबोचा है। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स (Agisialos Demetriades) को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने उसके पास से हशीश और एल्प्राजोलम की गोलियां जब्त की हैं। इस मामले में ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी होने के बाद, अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स की भूमिका एक ड्रग डीलर के तौर पर सामने आई है। एनसीबी के अनुसार, अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स उन ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था जो पहले ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।