
गुजरात (Gujarat) में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia) आज कांग्रेस (Congress) का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले अब तक कांग्रेस के कई नेता इस्तीफा दे चुके है। अर्जुन मोढवाडिया के साथ अंबरीश डेर समेत वो नेता भी आज बीजेपी में शामिल हो गए जिन्होंने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
कल पोरबंदर विधायक ने गांधीनगर में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उनके इस्तीफे के साथ ही 182 सदस्यीय विधानसभा में विपक्षी दल की ताकत घटकर 14 हो गई है। गुजरात के सबसे वरिष्ठ और प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक, मोढवाडिया ने 2022 के चुनावों में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के दिग्गज बाबू बोखिरिया को हराया था।