
देश के जाने-माने शिक्षाविद अरिंदम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है (Arindam Chaudhary arrested)। वे सुप्रसिद्ध इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट के निदेशक हैं (Director of IIPM)। उन्हे 21 अगस्त को वित्त अधिनियम की धारा 89 के तहत सीजीएसटी साउथ दिल्ली कमिश्नरेट ने गिरफ्तार किया था। उन पर टैक्स में गड़बड़ी करने का मामला है। आरोप है कि अरिंदम चौधरी ने लगभग 23 करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स बचाने के लिए झूठे दावे पेश किए थे।