बिग बॉस 16 के घर में अर्चना और विकास की लड़ाई

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में अर्चना गौतम (Archana Gautam) के किचन को लेकर एक नया मामला शुरू हो गया है। जहाँ फैंस उनकी कॉमेडी के कायल हैं तो वहीं लोग उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी बीच शो का नए प्रोमो को देखकर लोग उन्हें पागल का टैग देते नजर आ रहे हैं। दरअसल, प्रोमो में वह वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले विकास मानकतला (Vikas Manaktala) से भिड़ती नजर आ रही हैं। वहीं लड़ाई इस कदर बढ़ती नजर आ रही है कि वह समान उठाकर फेंकती नजर आ रही हैं।

शो के नए प्रोमो में अर्चना गौतम और विकास मानकतला किचन में नजर आ रहे हैं। दरअसल, वीडियो में किचन में चाय बनाने को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती नजर आ रही है। वहीं लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि अर्चना ने गर्म पानी फेंक दिया। वहीं पास में प्रियंका खड़ी होती है। लेकिन वह बच जाती हैं। लेकिन विकास अपना आपा खो देते है और गैस पर रखी कढ़ाई फेंक देता है, जिससे सुंबुल और श्रीजिता डे डर जाते हैं।