दिल्ली में एक्यूआई 400 के पार

दिल्ली (Delhi) का वायु प्रदूषण (air pollution) स्तर अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण (central pollution control) बोर्ड के मुताबिक 27 नवंबर की सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआी 400 से अधिक दर्ज की गई है। वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 से कम मिला। रविवार शाम 4 बजे हवा की गुणवत्ता 396 दर्ज की गई। आपको बता दें कि कल कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया था, वहीं कुछ इलाकों में 300 के आसपास दर्ज किया गया। दिल्ली के वजीरपुर में आज सबसे अधिक एक्यूआई 458 दर्ज किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग एक्यूआई (AQI) दर्ज किया गया है। यहां आनंद विहार में एक्यूआई 406, अशोक विहार में 456, द्वारका सेक्टर 8 में 401, आईजीआई टी3 में 376, आईटीओ में 434, जहांगीरपुरी में 436, नजफगढ़ में 389, न्यू मोती बाग में 390, पटपड़गंज में 424, पंजाबी बाग में 440, आरके पुरम में 417, रोहिणी में 432, शादीपुर में 389, विवेक विहार में 433, वजीरपुर में 458, नोएडा सेक्टर 125 में 343, सेक्टर 62 में 343, नोएडा सेक्टर 1 में 347 और नोएडा सेक्टर 116 में एक्यूआई 349 दर्ज किया गया।