
दिल्ली की प्रदूषित हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित हुई है। यहां की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। कमोबेश यही स्थिति गुरुवार को भी रही और आज भी स्थिति वैसी ही है।
राजधानी के 14 इलाकों का एक्यूआइ 400 से ऊपर यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 390 था। शुक्रवार सुबह यह आंकड़ा 450 पहुंच गया।