
दिल्ली (Delhi) में मंगलवार शाम चली ठंडी हवा का असर दिखने लगा है। इसके बावजूद स्मॉग में कमी न आना समस्या बढ़ाने वाला है। फिलहाल दिल्ली में वायु प्रदूषण और मौसम को लेकर खबर यह है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया। वहीं, हवा चलने के बावजूद बुधवार को भी दिल्ली में स्मॉग का असर देखने को मिला। पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार को कई इलाकों में ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। अशोक विहार में एक्यूआई 405, जहांगीरपुरी में 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 403 दर्ज किया गया। यानी पिछले दो दिनों की तुलना में आज प्रदूषण का स्तर अधिक है। दिल्ली में सोमवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 था जबकि रविवार को एअक्यूआई 301 दर्ज किया गया था।