
नया साल शुरू होते ही देशवासियों के लिए अच्छी खबरें आई हैं। सरकार ने टीककरण के लिए दो कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड़ को मंजूरी दे दी है (Govt approves two Corona Vaccines)। अब जल्द ही देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ (Covishield) और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) को देश में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इनमें से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को फिलहाल सीमित इस्तेमाल की मंजूरी ही दी गई है। इस पर विपक्ष ने अपना विरोध जताया है।
कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे ‘अपरिपक्व’ करार दिया है। उन्होंने इसे सरकार का एक खतरनाक कदम बताया है। कांग्रेस के कुछ नेताओं जैसे आनंद शर्मा, जयराम रमेश और शशि थरूर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से यह मांग की है कि इसके लिए अनिवार्य प्रोटोकॉल तथा डेटा के सत्यापन का पालन क्यों नहीं किया गया।
इसके जवाब में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, ‘कांग्रेस नेता वास्तव में उसी तरह से व्यवहार कर रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। लगता है कि वे स्थायी तौर पर राजनीतिक हाशिए पर जाने की राह पर हैं।’