
अप्रैल 2020 में होने वाली जेईई मेन, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main, Joint Entrance Examination) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट देने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 7 फरवरी 2020 से होगी तथा 8 मार्च को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड 16 मार्च 2020 को जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के परिणाम 30 अप्रैल 2020 तक घोषित किए जाएंगे।