
आज उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (UP B.Ed JEE 2020) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इस प्रवेश परीक्षा के संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने पूरी जानकारी जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की शुरुआत आज 12 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च 2020 को समाप्त हो जाएगी। विलम्ब शुल्क (Late Fees) के साथ ऑनलाइन आवेदन 7 से 11 मार्च 2020 तक किया जा सकता है। इसकी प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को होगी। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹1500 आवेदन शुल्क लगेगा, जबकि विलम्ब शुल्क ₹500 अतिरिक्त लगेगा। इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार को ₹750 देने होंगे और इनका विलम्ब शुल्क ₹250 लगेगा।