फोर्ब्स की सूची में एप्पल सबसे मूल्यवान ब्रांड

फोर्ब्स (Forbes) की दुनिया की सबसे मूल्यवान ब्रांडों की सूची में एप्पल (Apple) को सर्वश्रेष्ठ यानि पहले स्थान (First place) पर रखा गया है। एप्पल की ब्रांड वैल्यू 241.2 अरब डॉलर ज्ञात की गई है, जो साल भर पहले के मुकाबले में 17 फीसद ज्यादा है। 207.5 अरब डॉलर के साथ गूगल दूसरे और 163 अरब डॉलर के साथ माइक्रोसॉफ्ट तीसरे स्थान पर है। सूची में टॉप 100 ब्रांडों को रखा गया है, जिनकी कुल ब्रांड वैल्यू 2.54 करोड डॉलर है।  साल भर पहले इन्हीं 100 कंपनियों की ब्रांड वैल्यू 2.33 तीन लाख करोड डॉलर थी। आपको बता दें कि टॉप 100 में से 50 से ज्यादा कंपनियां अमेरिका की हैं। वहीं सेक्टर के हिसाब से सबसे ज्यादा टेक सेक्टर की 20 कंपनियां सूची में शामिल हैं।